About

This is just a short excerpt for the about page.

स्वागत है आप का –

किस्से और कहानियों की दुनिया में – ये आज की भी हो सकती हैं, कल की भी हो सकती हैं. ये आपकी कहानी भी हो सकती है और उनकी भी. हम आपके साथ मिलकर किस्सागोई को नये रूप में देखना चाहते हैं.

यहाँ कुछ तो कही होगी, कुछ अनकही होगी, पर जो भी बातें होगी, वो आपके दिल के करीब होगी.

और कोई चाहत तो है नहीं – है तो सिर्फ आपकी रूह को छूना.

Advertisement